जिले के 38 टीमें प्रतियोगिता में ले रही है भाग, बेहतर खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्र स्तर के लिए होंगे चयनित

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जिला कबड्डी संघ द्वारा स्थानीय स्टेडियम के समीप तीन दिवसीय बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न जगहों से बालक बालिकाओं की कुल 38 टीमें भाग ले रही है।

पहले दिन पाँच बालक और पाँच बालिकाओं के टीम के बीच प्रतियोगिता हुआ। जिसमें कोसी इलाके की बच्चियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में भाग लेने आई बालिका वर्ग के खिलाडियों के बीच खासा उत्साह देखा गया।

ये भी पढ़ें : भारत विकास परिषद अरविंद शाखा द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

जिला कबड्डी संघ के सचिव ने बताया कि जिला कबड्डी संघ द्वारा लगातार पंचायत और प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है उसी अनुरूप जिला कबड्डी संघ द्वारा लीग मैच का आयोजन किया गया है। जिसमे कुल 38 टीमें भाग ले रही है।

तीन दिनों तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। लीग मैच में बेहतर खेल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और उसे प्रशिक्षित कर राज्य स्तरीय और नेशनल स्तरीय खेल में भेजा जाएगा। जिला कबड्डी संघ लगातार खिलाड़ियों के प्रति प्रयासरत है जिसके वजह से अभी तक जिले से कुल आठ बच्चियां नेशनल स्तर तक खेल चुकी है।

चलते चलते ये भी देखें : हैक्ड….!