एक मोबाइल, चार सिम, एक मोबाइल चार्जर समेत आपत्तिजनक समान बरामद

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : हाजीपुर स्थित जेल में कुख्यात मनीष तेलिया की हत्या के बाद उठे सवालों के बीच बिहार सरकार के गृह (जेल) विभाग और पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। इस कड़ी में रविवार को एक साथ सूबे के कई जिलों की जेल में छापेमारी की गई। इसी कड़ी में सहरसा मंडल कारा में छापेमारी से कैदियों में मचा हड़कंप।

सहरसा मंडल कारा में एसपी राकेश कुमार एवं एडीएम धीरेंद्र झा के नेतृत्व में भारी संख्यां में पुलिस बलों ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर एसडीओ शम्भूनाथ झा समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। घँटों चली छापेमारी में कैदी वार्डो की सघन तालाशी ली गई।

ये भी पढ़ें : सहरसा : मंडल कारा का कैदी इलाज के दौरान अस्पताल से हुआ फरार, हड़कंप

इस दौरान मंडल कारा से एक मोबाइल, चार सिम, एक मोबाइल चार्जर समेत आपत्तिजनक समान बरामद किए गए। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि रूटीन के तहत मंडल कारा में छापेमारी की गई जिसमें एक मोबाइल, चार सिम, एक मोबाइल चार्जर और आप कुछ अप्पतिजनक सामान बरामद किए गए हैं इस सम्बंध में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यहां बताते चलें कि हाजीपुर जेल के अंदर पहुंचे हथियार ने जेलों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था। जेल और पुलिस महकमे की शनिवार को हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद रविवार को अहले सुबह से राज्य भर के सभी जेलों में छापेमारी अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़ें : बेटी को आईएएस अफसर बनाने के लिए पिता ने किया दुकान में काम, बेटी ने भी सफल हो ऊंचा किया नाम – https://hindi.asianetnews.com/career/father-did-the-job-of-salesman-to-make-his-daughter-an-ias-officer-daughter-became-successful-kpi-q3ktmz

जेल की सुरक्षा चूक की जांच के लिए कमिटी : हाजीपुर जेल के अंदर पिस्टल ले जाने की गुत्थी अब तक नही सुलझ पाई है। जेल आईजी मिथलेश मिश्र ने मामले में जांच के लिए दो सदस्यीय कमिटी गठित कर दी है। कमिटी में एआईजी रूपक कुमार और दूसरे सदस्य शामिल हैं।

गठित जांच कमिटी 72 घण्टे में अपनी रिपोर्ट जेल आइईजी को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। मनीष तेलिया की हत्या के मामले में 5 अफसरों को निलम्बित किया जा चुका है। पिछले 3 जनवरी को मनीष तेलिया की हाजीपुर जेल में दुश्मनी के कारण हत्या कर दी गई थी।

चलते -चलते ये भी देखें : Where Babay where….!