दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस, लीवर कैंसर से थे पीड़ित
सहरसा : बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की दुखद खबर सामने आ रही है। आरजेडी के विधायक अब्दुल गफूर का निधन हो गया है। अब्दुल गफूर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। सहरसा जिले के महिषी विधानसभा क्षेत्र से विधायक अब्दुल गफूर आरजेडी के पुराने नेताओं में गिने जाते थे। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र सहित जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
आरजेडी विधायक अब्दुल गफूर पिछले कई दिनों से बीमार थे। इलाज के दौरान उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया था लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हो जाने होने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया। अब्दुल गफूर ने दिल्ली में ही अंतिम सांस ली है।
ये भी पढ़ें : प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में शिफ्ट करने पर बच्चों व अभिभावकों में आक्रोश
आरजेडी विधायक अब्दुल गफ्फूर लिवर कैंसर से पीड़ित थे। लगातार उनका इलाज चल रहा था। 5 मई 1959 को उनका जन्म सहरसा जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था। सिमरी बख्तियारपुर से स्कूली शिक्षा पाने वाले डॉ अब्दुल गफूर ने सहरसा कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली और फिर पटना विश्वविद्यालय से MA की पढ़ाई पूरी की उन्होंने उर्दू में पीएचडी की उपाधि भी ली।
ये भी पढ़ें : लालू के कन्हैया तेजप्रताप ने बजायी बांसुरी, फिर पिता को याद कर कही ये बात, जानिए https://m.jagran.com/lite/bihar/patna-city-rjd-supremo-lalu-prasad-yadav-played-flute-and-remember-father-to-see-kulhad-chai-19973140.html
1995 में अब्दुल गफूर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता लहटन चौधरी को महिषी विधानसभा सीट पर मात देकर सनसनी फैला दी थी। जनता दल से अलग होकर लालू यादव ने जब राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया तब अब्दुल गफूर उनके साथ आ गए। वह लगातार महिषी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे। बिहार में 2015 में बनी महागठबंधन की सरकार में अब्दुल गफूर अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री भी रहे।