इस बार भी भव्य रूप से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : एसडीओ

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय वेश्म में अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में तीनों प्रखंड के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध जनों की बैठक आयोजित की गई।

आयोजित बैठक में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाने के लिए कई प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में झंडात्तोलन करने वाले पदाधिकारी एवं प्राइवेट संस्थानों के पदाधिकारियों से झंडा वंदन के नियम एवं शर्तों को सावधानीपूर्वक पढ़ने एवं उस पर शत प्रतिशत अमल करने पर भी बल दिया गया ताकि किसी प्रकार की कमी ना रह जाए।

ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस कार्यक्रम देखने गई 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी एवं झांकियां निकालने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, नप कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार, अंचलाअधिकारी धर्मदेव चौधरी, पशुपालन पदाधिकारी ललन कुमार, विपिन गुप्ता, शक्ति नंदन भारती, मुजाहिद आलम, एसके शंभू, उदय कुमार, अशोक कुमार, आफताब आलम, परमानंद गुप्ता, खुशीलाल भगत, मिथलेश भगत, जाकिर हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से महेंद्र सिंह धोनी बाहर, किसी भी कैटिगरी में जगह नहीं मिली – https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/ms-dhoni-not-included-in-bcci-any-contract-list/articleshow/73295371.cms?utm_source=Whatsap