फौजिया फरहत की भी हैट्रिक तो छात्र नेता नीरज कुमार निराला पहली बार बने अध्यक्ष

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बनमा-ईटहरी प्रखंड में तीसरे चरण में हुए पंचायत पैक्स चुनाव का मतगणना शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस्लामिया उच्च विद्यालय में सम्पन्न हो गया।

जीत बाद गंगाचरण यादव विजयी चिन्ह दिखाते हुए

तीन पैक्सों के मतगणना में दो पैक्स अध्यक्ष जमालनगर से गंगाचरण चरण यादव ने तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाई है वहीं सरबैला पैक्स से भी अहद आलम की पत्नी फौजिया फरहद ने तीसरी बार जीत दर्ज कर मिशाल कायम किया है वहीं महारस पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष गौपेश यादव की हार हो गई है यहां से पहली बार छात्र नेता नीरज कुमार निराला जीत दर्ज करने में कामयाब हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : पैक्स चुनाव : चानन मतदान केंद्र पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था देने की मांग

जमालनगर पैक्स पंचायत से कांग्रेस नेता गंगाचरण यादव ने एक तरफा जीत दर्ज करते हुए जीत की हैट्रिक लगा डाली। उन्होंने जीत बाद मतगणना केन्द्र पर मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि यह जीत मतदाताओं की जीत है। एक तरफा जीत के लिए मतदाताओं का अभार व्यक्त किया।

जीत बाद छात्र नेता नीरज कुमार निराला समर्थकों के साथ

नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष गंगा चरण यादव ने कहा कि मैं खुद एक किसान हूं मुझे पता है किसानों की समस्या। हमने हमेशा सरकारी स्तर पर किसानों हर संभव सरकारी लाभ दिलाने का काम किया जो अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जल्द किसानों से धान खरीद शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : लालू ने शायराना अंदाज में किया इमोशनल ट्वीट-मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है https://m.jagran.com/lite/bihar/patna-city-rjd-supremo-lalu-prasad-yadav-tweets-emotional-shayari-and-shared-video-19840790.html

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बनमा-ईटहरी चन्द गुप्त कुमार बैठा ने निर्वाचन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जमालनगर पैक्स अध्यक्ष पद पर गंगाचरण यादव को 623 मत एवं प्रतिद्वंद्वी पुलेन्द्र यादव 73 मत प्राप्त हुआ इस प्रकार 550 मतों से वे विजयी घोषित हुए।

जीत बाद फौजिया फरहद अपने समर्थकों के साथ

वही सरबैला पैक्स से अध्यक्ष पद पर फौजिया फरहद को 452 वोट एवं प्रतिद्वंद्वी जीतनी देवी को 425 एवं तीसरे स्थान पर मैराज आलम 243 मत प्राप्त किया इस प्रकार 27 मतों से फौजिया फरहद विजयी घोषित हुई। वहीं महारस पैक्स अध्यक्ष पद पर नीरज कुमार निराला 561 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी गौपेश यादव को (351) 210 मतों से पराजित किया।

YOU MAY ALSO LIKE : Video: Sheikh Mohammed announces UAE’s theme for 2020 – https://m.khaleejtimes.com/news/government/video-sheikh-mohammed-announces-uaes-theme-for-2020