शुक्रवार को सम्पन्न हुए मतदान में 61.20 प्रतिशत मतदाताओं ने किए थे अपने मताधिकार का प्रयोग

सिमरी बख्तियारपुर ( सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी प्रखंड के तीन पैक्सों में शुक्रवार को सम्पन्न हुए मतदान बाद शनिवार सुबह से मतगणना का कार्य शुरू हो गया है।

मतदान की तस्वीर

इस्लामिया उच्च विद्यालय परिसर में बनाए गए मतगणना कक्ष में मतों की गिनती समाचार लिखे जाने तक चल रहा है वहीं मतगणना केन्द्र के बाहर लोगों की भीड़ अपने अपने प्रत्याशियों के परिणाम जानने के लिए जुटे हुए हैं। निर्वाची पदाधिकारी चन्द्र गुप्त कुमार बैठा मतगणना पर निगरानी रखे हुए हैं।

ये भी पढ़ें : पैक्स चुनाव : प्रत्याशी व पुत्र मिलकर मतदाता एवं प्रत्याशी को दे रहे हैं धमकी, गुहार

वहीं पहले परिणाम की भी जानकारी मिल रही है सरवेला पैक्स अध्यक्ष पद पर फौजिया फरहद 27 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जितनी देवी को मात दे दिया है। जीत की जानकारी मिलते ही समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं अभी महारस व जमालनगर पैक्स की गिनती जारी है।