पकड़ाए उचक्के के सहयोगी ने रूपए से भरा थैला लेकर हुआ फरार, जाच में जुटी पुलिस

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग स्थित रेलवे क्रॉसिंग ढाला के निकट गुरुवार दोपहर बैंक से रुपये निकासी कर घर जा रही महिला से एक नाबालिग उचक्के द्वारा रुपयो का थैला छीन कर जाने का मामला प्रकाश में आया है।

नाबालिग उचक्के को पकड़ी पीड़ित महिला

हालांकि पीड़ित महिला ने उचक्के को खदेड़ कर पकड़ लिया। इस दौरान उचक्के का सहयोगी थेले में रखा नगदी लेकर भागने में सफल रहा। इधर घटना की सूचना पर बख़्तियारपुर पुलिस ने रानीबाग पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया।

ये भी पढ़ें : H.M के बाइक की डिक्की खोल उच्चकें ने उडा़ए नगदी, सीसीटीवी में चोर कैद

घटना के संबध में पीड़ित महिला एकपरहा निवासी योगेंद्र यादव की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि सिमरी बख़्तियारपुर अंतर्गत नवाब मार्केट में स्थित बैंक ऑफ इंडिया से चालीस हजार रुपये निकासी कर अपने घर एकपरहा जा रही थी।इसी बीच रानीबाग रेलवे ढाला के पास प्यासे पुत्र को पानी पिलाने चापाकल पर गई।

ये भी पढ़ें : संसद की कैंटीन में अब नहीं मिलेगा सस्ता खाना, खत्म होगी सब्सिडी! https://aajtak.intoday.in/story/parliament-canteen-food-subsidies-end-business-advisory-committee-modi-government-1-1143172.html

इसी दौरान पीछे से घात लगाए उचक्के ने पैसे का थैले पर झप्पटा मार लिया। जिसमे बैंक से निकाले गए पैसे, पासबुक सहित अन्य सामना थे। वही जब उचक्के के पीछे दौड़ कर उचक्के को पकड़ी लेकिन तब तक दूसरा उचक्का थेला लेकर फरार हो गया।

YOU MAY ALSO LIKE : ‘If Narasimha Rao Had Paid Heed to IK Gujral’s Advice’: Manmohan Singh Says 1984 Riots Could’ve Been Avoided – https://www.news18.com/news/india/if-narasimha-rao-had-paid-heed-to-ik-gujrals-advice-manmohan-singh-says-1984-riots-couldve-been-avoided-2412505.html

वही घटना की सूचना पर बख़्तियारपुर थाना के विधि – व्यवस्था प्रभारी सुरेंद्र साव ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर नाबालिग उचक्के और पीड़ित महिला को थाना ले गई। इस संबंध में बख़्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर उचित कार्यवाई की जा रही है।