अब 17 पैक्स का होगा चुनाव, पांच अध्यक्ष प्रत्याशी ने लिया नाम वापस

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती :सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में आगामी 15 दिसंबर को 20 पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर संवीक्षा एवं नाम वापसी के उपरांत अब 48 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। सिटानाबाद उतरी एवं बख्तियारपुर दक्षिणी पैक्स में सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया है।

चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष चुनाव के लिए कम से कम छह सदस्यों का नामांकन आवश्यक है। परंतु उपरोक्त पैक्स पंचायत में सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने के कारण पैक्स अध्यक्ष का चुनाव रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : पैक्स चुनाव : अध्यक्ष पद से निर्विरोध निर्वाचित होकर अदनान ने लगाई जीत की हैट्रिक

उन्होंने बताया कि विभिन्न पंचायत से पांच पैक्स अध्यक्ष ने नामांकन का पर्चा वापस ले लिया है। जिनमें खजूरी पैक्स से कौशल कुमार यादव, खम्हौती पैक्स से पूनम देवी, बघवा पैक्स से कंचन देवी, महखड़ पैक्स से मुकेश कुमार, कठडुमर पैक्स से गणेश कुमार ने नामांकन का पर्चा वापस लिया ले लिया है।वही पैक्स चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चकभारो पैक्स से मो.अदनान निविर्रोध निर्वाचित हुए हैं। बताते चलें कि अब सिमरी बख्तियारपुर में सिटानाबाद दक्षिणी, महम्मदपुर, कठडुमर, बेलवाडा, कांठो, सोनपुरा, सरोंजा, खजुरी, महखड, बघवा, घोघसम, रायपुरा, सरडीहा, सिमरी, पहाड़पुर, मोहनपुर एवं खजुरी पंचायत सहित 17 पैक्स में चुनाव होना है।

ये भी पढ़ें : बिहार से ताल्लुक रखती हैं ये 5 अभिनेत्रियां, एक फिल्में छोड़ पति के साथ संभाल रही करोड़ों का बिजनेस – https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/bollywood-news-bihar-born-actress-like-priyanka-chopra-rocking-in-bollywood