एक बदमाश भागने में रहा सफल, गिरफ्तार एक बदमाश हत्या के मामले जा चुका है जेल

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा सदर थाना पुलिस ने कोडिनयुक्त कफ सिरप, एक देसी पिस्तौल व दो गोली के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया। जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार एक बदमाश पूर्व में हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है।

सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पंचवटी चौक स्थित एक घर में राहुल कुमार नामक व्यक्ति द्वारा कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री की जा रही है। जिस आलोक में उनके नेतृत्व में पुअनि कामाख्या नारायण सिंह, प्रवीण पासवान आदि द्वारा छापेमारी की गई।

ये भी पढ़ें : सहरसा : बिहरा सेल्समैन हत्याकांड का हुआ खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस को देखते ही सरगना राहुल कुमार भागने में सफल रहा। जबकि वहां से उसका भाई राकेश कुमार एवं नंदू यादव को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के क्रम में नंदू यादव के पास से एक देसी पिस्तौल व गोली बरामद किया गया। जबकि उक्त कमरे से 50 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप की बरामदगी हुई।

ये भी पढ़ें : BSSC Inter Level Result 2019: 10 माह में नहीं आया बिहार एसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा का रिजल्ट, उम्मीदवार हुए परेशान – https://www.livehindustan.com/career/story-bssc-inter-level-result-2019-bihar-ssc-inter-level-pt-result-to-be-declared-soon-check-latest-updates-2836

पकड़े गए दोनों बदमाश ने पूछताछ के दौरान बताया कि राहुल कुमार के साथ मिलकर कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि मामले में उक्त दोनों के अलावा राहुल कुमार को भी नामजद आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नंदू यादव पूर्व में भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। जबकि सरगना राहुल कुमार पर भी पूर्व से मामला दर्ज है। गिरफ्तार दोनों बदमाश को न्यायालय भेजा जा रहा है।

YOU MAY ALSO LIKE : Italian woman locates Indian mother after 9-year search – https://www.khaleejtimes.com/international/india/italian-woman-locates-indian-mother-after-9-year-search