रविवार रात बख्तियारपुर थाना के सामने मोबाइल दुकान में हुई थी चोरी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना के सामने मिथिला मार्केट कॉम्प्लेक्स स्थित सत्यम टेलिकॉम मोबाइल दुकान में रविवार रात हुई साढ़े पांच लाख रूपए चोरी का अब तक उद्भेदन नहीं होने एवं पीड़ित के साथ पुलिस कर्मी एएसआई अजय कुमार द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने वाले को अबतक निलंबित नहीं करने पर आक्रोशितों ने पुतला दहन किया।

बुधवार को जाप छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव की अगुवाई में आक्रोशित दुकानदारों ने थाना गेट के सामने पुलिस प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी कर डीएसपी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी किया।

ये भी पढ़ें : थाना के सामने चोरी के विरोध में आक्रोशितों ने सड़क जाम कर किया धरना प्रदर्शन

आक्रोशितों ने कहा कि आज चोरी की घटना को तीन दिन होने को है अबतक चोरी का उद्भेदन नहीं हो सका है वहीं पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार करने वाले बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित एएसआई अजय कुमार पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।

मंगलवार को आक्रोशितों दुकानदारों ने सड़क जाम कर किया था विरोध प्रदर्शन

आक्रोशितों का कहना था कि मंगलवार को सड़क जाम व प्रदर्शन में डीएसपी के द्वारा यह आश्वासन मिला था कि सबसे पहले पीड़ित एएसआई पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन अबतक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इन लोगों का कहना था कि जब कर दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई व चोरी का उद्भेदन नहीं होगा तब यह चरणवद्ध आन्दोलन जारी रहेगा।

YOU MAY ALSO LIKE : Chief Justice of India’s office under RTI Act, but conditions apply: Supreme Court in landmark judgment https://www.indiatoday.in/india/story/cji-under-rti-act-but-conditions-apply-supreme-court-in-landmark-order-1618462-2019-11-13

इस मौके पर सिंटू चौधरी, पिंटू चौधरी, रविशर यादव, बिरजू यादव, अमित कुमार भगत, अमित जायसवाल, संजय गुप्ता, शैलेश कुमार, अभिनाश यादव, अरविंद कुमार, बंटी कुमार, गौरव कुमार, राजू कुमार, मंगल कुमार, दिनेश कुमार, मिथिलेश कुमार, राजकिशोर कुमार, द्रवेश यादव, मुकेश कुमार, डब्लू कुमार, अनिल पोद्दार, सज्जन कुमार साह, पवन कुमार साह, धर्मराज पोद्दार, छोटू कुमार आदि उपस्थित रहे।