चार चरण में 9, 11, 13 एवं 15 दिसंबर को सहरसा के 138 पैक्सों का होगा चुनाव

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : आगामी पैक्स चुनाव 2019 के संदर्भ में बुधवार को सहरसा जिले के विकास भवन के सभागार में कोसी प्रमंडल के तीनों जिलों एव उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। प्रशिक्षक के रूप में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के परामर्शी एवं सलाहकार द्वय रघुवंश प्रसाद सिन्हा एवं अनिरूद्ध प्रसाद सिंह, प्राधिकृत पदाधिकारी कुमार शांत रक्षित ने प्रशिक्षण में भाग लेने आए अधिकारियों को पैक्स निर्वाचन के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : गबन के आरोपी पैक्स अध्यक्ष नहीं लड़ पाएंगे पैक्स चुनाव

उल्लेखनीय है कि पैक्स निर्वाचन 2019 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। चार चरण में यथा 9, 11, 13, 15 दिसंम्बर 2019 को पैक्स के चुनाव होंगे। सहरसा जिले में कुल 138 पैक्स का निर्वाचन होना है।

YOU MAY ALSO LIKE : Apple’s biggest MacBook Pro in years now available in UAE; price, specs here – https://m.khaleejtimes.com/technology/computers/apples-biggest-macbook-pro-now-available-in-uae-starts-at-dh9999-

राज्य निर्वाचन प्राधिकार के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सहकारिता क्या है। इसके बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी। पैक्स निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया के विषय में बताया गया। पैक्स निर्वाचन में नामांकन किस प्रकार किए जाएंगे। मतदान के लिए क्या-क्या तैयारी आवश्यक है। वज्रगृह, मतगणना के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया।

अन्य निर्वाचन के समान पैक्स निर्वाचन में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावी हैं। आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों को अनुपालन कराया जाना अनिवार्य है। हर चरण में मतदान के दूसरे दिन मतगणना की जाएगी, जिसके आधार पर परिणाम घोषित किये जाएंगे। पैक्स निर्वाचन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत निर्वाची पदाधिकारी के रूप प्राधिकृत हैं।

ये भी पढ़ें : देश का वो राज्य जहां एक-दो नहीं पांच-पांच उपमुख्यमंत्री! – https://hindi.news18.com/photogallery/knowledge/list-of-current-deputy-chief-ministers-in-india-2599657.html

प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने आये कई प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने पैक्स निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षकों से विभिन्न प्रकार की पृच्छा की। उनके सवालों का समुचित उत्तर उन्हें दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पैक्स निर्वाचन के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी सैयद मशरूक आलम, उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहेल अहमद, निदेशक तकनीकी जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र, सहरसा सहित अन्य जिलों के उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

चलते-चलते ये भी देखें : हिन्दी डबिंग फिल्म एमएलए  वन….!