हाई कोर्ट ने तत्काल नये नियम पर रजिस्ट्री प्रक्रिया पर लगा दी है रोक

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : हाई कोर्ट द्वारा गत दिनों नये जमीन निबंधन कानून पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने के बाद एक बार फिर से निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री कराने वाले की भीड़ बढ़ गई है।

कल तक नये नियम लागू हो जाने के बाद जहां निबंधन कार्यालय में विरानी छा गई थी वहीं अब रौनक देखने को मिल रही है। अब फिर से पुराने नियम के आधार पर ही जमीन की रजिस्ट्री शुरू हो गई है। हाईकोर्ट ने तत्काल नये नियम पर रोक लगा दी है। जिसके कारण अब पूर्व से हो रही जमीन रजिस्ट्री का काम शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें : जमीन खरीदने के लिए दिया था एडभांस लिखने के लिए बोला तो कुदाल से दिया काट

इसकी जानकारी मिलते ही लोग जमीन रजिस्ट्री कराने निबंधन कार्यालय में पहुंचने लगे है। जानकारी अनुसार सरकार के द्वारा जिसके नाम जमाबंदी होगी वहीं व्यक्ति जमीन की बिक्री कर सकते है के नियम को लागू कर दिया। जिसके बाद नये नियम के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री होने लगी। लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। अब जबतक हाईकोर्ट को आदेश नहीं आ जाता तबतक अब पुराने नियम पर ही जमीन की खरीद बिक्री होगी।

ये भी पढ़ें : 108 MP कैमरे के साथ Xiaomi MI CC9 Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स – https://aajtak.intoday.in/lite/story/xiaomi-mi-cc9-pro-launched-in-china-ttec-1-1134767.html#referrer=https%3A%2F%2Fwww.google.com&amp_tf=From%20%251%24s

नये नियम के अनुसार कम हुई खरीदगी : नये नियम लागू होने के बाद जमीन रजिस्ट्री में काफी कमी आ गई। नये नियमानुसार जमाबंदी वाले ही जमीन बेचेंगे। नये नियम के मुताबिक जमीन की रजिस्ट्री करवाने वाले में काफी कमी देखी गई। रजिस्ट्री ऑफिस कर्मी के अनुसार लोगों को जानकारी नहीं है। जैसे जैसे जानकारी मिल रही है लोग रजिस्ट्री ऑफिस निबंधन कराने पहुंचने लगे है।

YOU MAY ALSO LIKE : Fan asks Ranu Mondal for a selfie, her reaction shocks social media users! – https://timesofindia.indiatimes.com/entertainment/hindi/bollywood/news/fan-asks-ranu-mondal-for-a-selfie-her-reaction-shocks-social-media-users/articleshow

निबंधन ऑफिस में लौटने लगी रौनक : पुराने नियम के अनुसार जमीन रजिस्ट्री की जानकारी मिलते ही लोग रजिस्ट्री ऑफिस आना शुरू कर दिये है। जिससे रजिस्ट्री ऑफिस में लोगों की भीड़ जुटने लगी है। हालांकि अभी कम ही लोगों को इसकी जानकारी है। अधिकांश लोग पुछताछ करने भी रजिस्ट्री ऑफिस आ रहे है। अब और भीड़ बढेगी।