पति, शौतन, देवर, सास, ससुर, सौतेला पुत्र सहित अन्य ने हत्या की घटना को दिया था अंजाम

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के खोजूचक नहर के पानी में गत दो अक्टूबर को मिले अज्ञात महिला के शव बरामद मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में ले न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार लोगों में मृतिका सुनिता देवी के शौतन मुन्नी देवी, देवर अमित स्वर्णकार, राम खेलावन स्वर्णकार शामिल हैं वहीं अन्य आरोपी पति कार्तिक स्वर्णकार, शौतेला पुत्र देव उर्फ भुरन स्वर्णकार, पुत्र बधू सुधा देवी, चचेरा ससुर सुरेश स्वर्णकार एवं सास सुनिता देवी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है।

हत्या बाद शव को फेंक दिया नहर के पानी में, पहचान छुपाने के लिए मुंह पर डाल दिया था तेजाब

क्या है मामला : दो अक्टूबर को बलवाहाट ओपी क्षेत्र के खोजूचक नहर के पानी में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत मिट्टी में दफन कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया था।

दुसरे दिन मीडिया में आई खबर बाद बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसी निवासी उर्मिला देवी को वह शव अपनी पुत्री सुनिता देवी की लगी क्योंकि उसकी पुत्री एक दिन पहले ही अपने पति सिमरी बख्तियारपुर के आजाद नगर गंज निवासी कार्तिक स्वर्णकार के साथ ससुराल गई थी लेकिन उसके पति का कहना था कि वह ससुराल नहीं आया है।

ये भी पढ़ें : अज्ञात शव की हुई पहचान, पति व शौतन ने मिलकर पहली पत्नी की हत्या

उर्मिला देवी मामले की छानबीन करने के लिए सिमरी बख्तियारपुर पहुंच अपने दामाद के यहां पहुंच पुत्री की खोजबीन की तो दामाद ने साफ तौर पर अनिता के यहां नहीं पहुंचने की बात कही। शक होने पर उर्मिला देवी अपने नातिन काजल कुमारी (17 वर्ष) एवं दुसरे नातिन मुस्कान कुमारी (15 वर्ष) से पुछताछ की और उसे अपने साथ लेकर दुसरी बेटी जो कानू टोला में रहती है के पास पहुंची।

फाइल फोटो

वहां पहुंचने पर पुरे मामले की जानकारी दोनों नातिन एव दुसरी पुत्री एवं दामाद संतोष स्वर्णकार से होने पर न्याय की गुहार लगाने पुलिस के पास पहुंच गई। बलवाहाट ओपी पुलिस ने शव के दावे बाद उसे मिट्टी से निकाल पहचान कराई। शव की पहचान मृतिका के मां उर्मिला देवी, दोनों पुत्री काजल व मुस्कान ने अपनी मां के रूप में किया।

YOU MAY ALSO LIKE : At least 62 killed, 100 injured in Afghanistan mosque blast – https://www.khaleejtimes.com/international/mortar-attack-on-afghan-mosque-kills-20-during-prayers

हत्या का मामला दर्ज : पुलिस ने दर्ज यूडी केस के अनुसंधान कर्ता एएसआई अनिल कुमार सिंह के रिपोर्ट के आधार पर यूडी केस को हत्या में परिवर्तित कर आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया। वहीं तत्वरित कार्रवाई करते हुए शौतन, ससुर एवं देवर को गिरफ्तार कर लिया।

मृतिका का शव

कौन है कार्तिक स्वर्णकार : सिमरी बख्तियारपुर के आजाद नगर गंज निवासी कार्तिक स्वर्णकार यहां के जाने माने स्वर्ण व्यवसाई मैं गिने जाते हैं रानी बाग से लेकर मुख्य बाजार में इनके दुकान है स्वर्ण आभूषण का लंबा जरा कारोबार होने की बात कही जाती है।

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी का जुदा अंदाज, चुनाव प्रचार के बीच लगाए चौके-छक्के, देखें VIDEO – https://aajtak.intoday.in/story/rahul-gandhi-plays-cricket-with-local-boys-in-rewari-after-his-chopper-made-an-emergency-landing-1-1129994.html

दो शादी की थी : मुख्य आरोपी कार्तिक स्वर्णकार की पहली शादी गढ़पुरा हुई थी वहीं मात्र कुछ वर्षों बाद उसने दुसरी शादी कटिहार जिला में कर ली थी। पहली पत्नी मृतिका सुनिता देवी से दो पुत्री है वहीं दूसरी पत्नी से भी बच्चे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि बाकी बचे आरोपी कब हिरासत में आते हैं।