सिमरी बख्तियारपुर कांग्रेस आफिस में फीता काट हुआ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : विधानसभा उपचुनाव में सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के एक-एक कार्यकर्ता कंधा से कंधा मिलाकर महागठबंधन के राजद प्रत्याशी जफर आलम को भारी मतों से जिताने का काम करेंगे।
उक्त बातें मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय में चुनावी कार्यालय का फीता काट उद्घाटन के मौके पर बिहार सरकार के पूर्व गद्दावर मंत्री सह प्रदेश राजद उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पुरी तरह फैल हो चुकी है।
ये भी पढ़ें : चेतावनी के बाद भी बंगला नहीं छोड़ रहे 27 पूर्व सांसद, अब पुलिस कराएगी खाली – https://aajtak.intoday.in/story/27-former-mps-government-house-police-help-chairman-lok-sabha-housing-committee-1-1128966.html
21 तारिख को सिमरी बख्तियारपुर की जनता एक एक वोट प्रत्याशी जफर आलम को दे सुबे की सरकार को सेमीफाइनल में हराने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आज हत्या, लूट, बलात्कार का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि आमजन खौफ खाने लगे हैं और नीतीश कुमार कहते हैं कि राज्य में सुशासन की सरकार चल रही है।
सिमरी बख्तियारपुर के चुनाव में राजद, कांग्रेस, और लोजपा का एक-एक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर बूथ पर पहुंच कर पार्टी को भारी मतों से अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने का काम करेगी।
ये भी पढ़ें : चुनाव में लालटेन जीतेगा तो लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आएंगे : तेजस्वी यादव
इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र ने कहा कि जनता जान चुकी है कि कौन सही कौन गलत है सिर्फ 21 तारिख को वो अपना वोट डाल इस बात को 24 तारिख को साबित कर देगी की केन्द्र व राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इस मौके पर राजद नेता सुरेश यादव, उपेंद्र यादव, ताहिर आलम, विनोद यादव, मीर रिजवान, रितेश रंजन, अजय सिंह, हैलाल असरफ, बिजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
YOU MAY ALSO LIKE : SC Looks to Conclude Hearing in Ayodhya Case Tomorrow, Brings Forward Deadline Againhttps://www.news18.com/amp/news/india/sc-looks-to-wrap-up-arguments-in-ayodhya-case-tomorrow-brings-forward-deadline-again-2347005.html