सलखुआ निवासी जवाहर यादव का पुत्र प्रगति क्लासेज का रहा है छात्र

सहरसा : जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ निवासी वर्तमान में रेलवे क्रासिंग बंगाली बाजार में नास्ता, खाना का रेस्टोरेंट संचालक जवाहर यादव का पुत्र प्रगति क्लासेज का छात्र रितेश राज का प्रवेश चयन भारतीय पशु चिकित्सा रिसर्च सेंटर इज्जत नगर उत्तर प्रदेश में हुआ है।

चयन की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित शिक्षण संस्थान में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। एक साधारण परिवार के छात्र का चयन इतने बड़े रिसर्च सेंटर में होने से दोहरी खुशी मिली है। नीट क्वालीफाई बाद अंक के आधार पर इस संस्थान में चयन होता है।

YOU MAY ALSO LIKE : जानें क्या है यह रिसर्च सेंटर, आफिसियल बेवसाइट से….! http://ivri.nic.in/About_Hindi/milestone.aspx

पुत्र की सफलता पर पिता जवाहर यादव ने बताया कि सलखुआ जैसे पिछले इलाके में शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता कम है ऐसे में बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए शहर की ओर रूख कर बंगाली बाजार में खाना नास्ता का दुकान खोल बच्चों को बढ़ाने के प्रति लग गया।

वहीं प्रगति क्लासेज के संस्थापक नंदन कुमार ने कहा कस्बाई इलाके के लोग छोटे शहर एवं ऐसे शहरों में तैयारी कर जब बच्चे का इस तरह से बड़े संस्थान में चयनित होता है तो यह हमलोगों के साथ साथ यहां के बच्चों का मनोबल बढ़ता है। इसका चयन नीट के मार्क्स के आधार पर हुआ है।

ये भी पढ़ें : JEE main 2019 Results: सहरसा प्रगति क्लासेज के छात्रों का जलवा बरकरार

उन्होंने कहा कि आज हमने साबित कर दिया है कि शिक्षा बड़े शहरों की मोहताज नहीं है सहरसा जैसे छोटे शहरों में कम खर्च में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश विदेश के बड़े संस्थानों में प्रवेश पा सफलता प्राप्त की जा सकती है। रितेश राज की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। वीकिपीडिया के अनुसार क्या है अखिल भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान…..! https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF_%E0%A4%AA%E0%A4%B6%E0%A5%81%E0%A4%9A%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A4%BE_%E0%A4%85%E0%A4%A8%E0%A5%81%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8_%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%A8