कोपरिया स्टेशन पर पूरबिया एक्सप्रेस से उतरने के क्रम में हुआ हादसा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : पूर्व-मध्य रेलवे के कोपरिया स्टेशन के समीप शनिवार को पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के क्रम में एक युवक के फिसल कर गिर जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

आनन-फ़ानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए सलखुआ पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देखकर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। युवक की पहचान सलखुआ बाजार निवासी मुकेश सहनी के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी युवक किसी काम से अपने एक दोस्त के साथ मानसी गया हुआ था। वहां से वह दोनों पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन से घर आने के सवार होकर चला। कोपरिया रेलवे स्टेशन पर पुरबिया एक्सप्रेस का ठहराव नहीं है ऐसे में वह चलती ट्रेन में ही रफ्तार धीमी होने पर उतरने का प्रयास किया जिससे वह गिरकर जख्मी हो गया।

हालांकि उसके साथ चल रहे दोस्त ने ट्रेन से उतरना मुनासिब नहीं समझा वह सिमरी बख्तियारपुर पहुंच ट्रेन से उतरा। ज़ख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : ट्रेन डकैती में शामिल तीन शातिर बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे