हाई स्कूल मैदान में विभिन्न स्कूलों के बच्चों का कार्यक्रम होगा आयोजित

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी वेश्म में शुक्रवार दोपहर 15 अगस्त को मनाएं जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर अधिकारियों व प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक आयोजित की गई।

सभी लोगों ने एकमत से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से ‌मनाए जाने की बात कही। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस दिन को कोई कैसे भूल सकता है जब हमें सैकड़ों वर्षों की गुलामी से मुक्ति मिली थी। इसलिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्वक मने।

ये भी पढ़ें :संपादकीय : अपनी दिशा व दशा से भटकती जा रही है आज की पत्रकारिता

वहीं इस बार झांडोत्तोलन के समय में आंशिक संशोधन की बात कही गई। एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार नगर पंचायत कार्यालय प्रखंड परिसर से दूर पुरानी बाजार अपने मकान में चला गया है इसलिए वहां का जो समय प्रखंड कार्यालय परिसर से मिलान कर रखा गया है उसमें संसोधन किया गया है।

निर्धारित समयानुसार अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद प्रखंड परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जाएगा। उसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल फिर पशु चिकित्सालय के बाद नगर पंचायत कार्यालय में झंडोत्तोलन के उपरांत विकलांग कल्याण में झंडोत्तोलन के बाद थाना परिसर में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पुरी,सुबह 8 से साढ़े दस बजे के बीच होगा झंडोत्तोलन

तदउपरांत पूर्व के निर्धारित समय पर विभिन्न स्थानों पर यथावत कार्यक्रम रहेगा। शाम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हाई स्कूल मैदान में होने की जानकारी दी गई।

वहीं इस बैठक में एसडीपीओ मृदुला कुमारी, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, रजिस्टार नवनीत कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रंजू कुमारी, डीसी कालेज प्राचार्य जिया लाल यादव, उद्योगपति शुशील जायसवाल, ललन कुमार, जीवेश सिंह, ई. योगेन्द्र प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मिथलेश कुमार भगत, महेंद्र नारायण प्रसाद, बिपीन कुमार, डा ललन कुमार, खुशीलाल भगत, शम्भु भगत, निर्दोष कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।