दस्तक एनजीओ के माध्यम से 23 अगस्त को शुरू किया जाएगा यह सेवा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर वासियों को अगामी 23 अगस्त से निशुल्क एम्बुलेंस सेवा मिलने जा रही है। यह सेवा दस्तक नामक स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से शुरू किया जा रहा है।

इस सेवा के शुरू होने को लेकर शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर के रानीबाग स्थित पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के आवास पर संस्था के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रवण भगत एवं संचालन गोपाल शर्मा ने किया।

ये भी पढ़ें : अनुमंडलीय अस्पताल : नाम बड़े दर्शन छोटे, एम्बुलेंस तक खराब

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि दस्तक के माध्यम से सामाजिक कार्य की दिशा में पहला कदम उठाते हुए एक नि: शुल्क एम्बुलेंस सिमरी बख्तियारपुर की जनता को जन्माष्टमी के शुभ मौके पर आगामी 23 अगस्त को समर्पित किया जाएगा।

पूर्व जिप उपाध्यक्ष के आवास हुए बैठक में लिया गया कई निर्णय

एम्बुलेंस अनावरण कार्यक्रम का भव्य कार्यक्रम हाई स्कूल मैदान मे दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में सहरसा जिले के वैसे सामाजिक संगठन को भी सम्मानित किया जाएगा जो अनवरत समाज के लिए नि: स्वार्थ काम कर रही है। साथ ही भविष्य मे भी योजना बनाकर रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम चलाया जाएगा।

कार्यकम्र मे दस्तक संस्था के अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने कहा कि इस एम्बुलेंस द्वारा सिमरी व सलखुआ प्रखंड के मिलाकर दर्जनों पंचायत के हजारों लोगो को सीधा लाभ मिलेगा। इस सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7098707070 पर एक कॉल कर लाभ उठाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : अनुमंडलीय अस्पताल की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर अब लोजद ने उठाया बड़ा कदम

यह सेवा चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर जीवक्ष पासवान, संजीत कुमार, निर्मल ठाकुर, प्रमोद भगत, यपूरा वाडेट, पप्पू स्वर्णकार, उत्तम लाल यादव, गणेश मिस्त्री, शकील अहमद, सावित्री देवी, देवी, प्रदीप कुमार सिंह, अजय यादव, संजय पोद्दार, धर्मेंद्र साहनी, चंदन गुप्ता, बबलू साहू, अशोक भगत, दिनेश मेहता सहित अन्य मौजूद रहे।