दो लोगों का नाम आया सामने, उत्पाद विभाग जुटी मामले की छानबीन में

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : बिहार में अब शराबबंदी कानून का कोई मतलब नहीं रह गया है। जिस वक्त यह कानून लागू करने की बात चल रही थी उसी समय से यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि यह कितना प्रभावशाली होगा ? अब यह कानून मजाक बन गया है।

हालांकि उत्पाद विभाग व पुलिस प्रशासन कानून को शक्ति से पालन करने के लिए तत्पर नजर आती है इसी कड़ी में सहरसा उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर कृषि केंद्र के समीप एक खेत से 13 कार्टन में बंद 402 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

ये भी पढ़ें : पूर्व कोशी तटबंध के अन्दर अवैध देशी शराब के विरुद्ध बड़ा सर्च अभियान

बरामद किए गए शराब की मात्रा 119 लीटर बताई जा रही है। इस बाबत उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर फैयाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब के कारोबारियों द्वारा शराब की खेप उतारी जा रही है जिसके आलोक में छापेमारी की गई तो कारोबारी खेत मे शराब उतार कर फ़रार हो गए।

मामले में दो लोगों का नाम सामने आ रहा है जिसमे एक दुर्बल यादव जो नंदलाली गांव का है जबकि दूसरा मंजेश यादव जो दुम्मा गांव का रहने वाला है फिलहाल उत्पाद विभाग इसकी जाँच कर रही है।

ये भी पढ़ें : पीकअप पर लदी 85 कार्टून में रखे 3432 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार