बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा पंचायत के सकरौली गांव की घटना

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा पंचायत अन्तर्गत सकरौली गांव स्थित सरकारी पोखर में ट्रेक्टर से मिट्टी काटने पर मना करने पर गांव के ही रविन्द्र कुमार राय के साथ गाली-गलौज करते हुए एक लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

बख्तियारपुर थाना को दिए आवेदन में कहा गया कि 17 मई को रात के करीब ग्यारह बजे रात में गांव के जागीर टोला स्थित सरकारी पोखर में पप्पु यादव, पिन्टू यादव, दिलीप यादव ट्रेक्टर से पोखर में मिट्टी काट रहा था।

ये भी पढ़ें : ऑनर किलिंग की अफवाह से इलाके में मची सनसनी, चर्चाओं का बाजार गर्म

चुंकि उस पोखर में पुजा पाठ एवं छठ पर्व होता है इसलिए रविन्द्र कुमार राय ने मिट्टी काटने से मना किया तो उपरोक्त सभी लोगों ने गाली गलौज किया। वही दुसरे दिन पप्पू यादव ने मोबाइल से फोन कर धमकी दिया कि तुमने मिट्टी काटने से मना किया है एक लाख रूपया भेजो नहीं तो अंजाम बुरा होगा।

इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।