• प्लेटफार्म पर प्लेसमेंट की समस्या से आए दिन विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ी रोकी जाती थी, लेट लतीफी से मिलेगा छुटकारा

सहरसा : रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अगले महीने मई से सहरसा के तीनों प्लेटफार्म से इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनें चलने लगेगी। इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनों को बेवजह कहीं रोककर सहरसा स्टेशन का एक और दो नंबर प्लेटफार्म के खाली होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों को बेवजह ट्रेनों की होने वाली लेटलतीफी से निजात मिलेगी।

ट्रेन समय से प्लेस होकर समय पर खुल पाएगी। डीजल इंजन वाली ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित नहीं होगा। नए प्लेटफार्म नंबर-3, 4 और 5 पर विद्युतीकरण कार्य की मॉनिटरिंग करने वाले डिप्टी चीफ इंजीनियर दीपक गुप्ता ने कहा कि विद्युतीकरण का कार्य 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : ADRM ने किया सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

अभी वायरिंग का कार्य चल रहा है। इसके बाद एडजस्टमेंट का काम पूरा किया जाएगा। इन कार्यों को हर हाल में 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद तीनों नए प्लेटफार्म व लाइनों से इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनें चलने लगेगी। यार्ड में इलेक्ट्रिक इंजन संटिंग होने लगेगा।

यह ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी : सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस, सहरसा-दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस, सहरसा-हटिया कोसी एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, सहरसा-पटना जनहित एक्सप्रेस, सहरसा-राजेन्द्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस।

ये भी पढ़ें : सहरसा रेलवे स्टेशन पर इन्टर-लॉकिंग कार्य पूर्ण, आधुनिक सिग्नल प्रणाली हुआ लैस

सुपौल अंतिम तक इलेक्ट्रिक इंजन लगी रिवर्सल का काम पूरा : सुपौल अंतिम तक इलेक्ट्रिक इंजन रिवर्सल का कार्य पूरा कर लिया गया है। इससे इलेक्ट्रिक इंजन के रिवर्सल में आने वाली परेशानी दूर हो जाएगी।

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आर. के. जैन ने कहा कि सुपौल अंतिम तक इलेक्ट्रिक इंजन रिवर्सल का कार्य पूरा कर लिया गया है। 30 अप्रैल तक नई लाइन, प्लेटफार्म व यार्ड का विद्युतीकरण कार्य पूरा करने की समयावधि निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर काटा बवाल

डिप्टी चीफ इंजीनियर दीपक गुप्ता ने कहा कि नए प्लेटफार्म, लाइन व यार्ड में विद्युतीकरण का कार्य 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। बांकी बचे कार्य 15 मई तक पूरा करते नए प्लेटफॉर्मों से सभी इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाई जाएगी।सभार लाइव हिन्दुस्तान।