पूर्व में हुए प्रदर्शन(फाइल फोटो)
  • ग्रामीणों ने बैठक कर अबतक अधुरे निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू करने की मांग

जाप संरक्षक सह मधेपुरा सांसद ने लिया था आदर्श पंचायत सहुरिया को गोद

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन व एनडीए प्रत्याशी की घोषणा होने के साथ ही विकास का मुद्दा अब क्षेत्र में उठने लगा है। जाप संरक्षक मधेपुरा के निवर्तमान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा गोद लिए आर्दश ग्राम सहुरिया के ग्रामीणों ने विकास का मुद्दा उठाते हुए वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.

वोट बहिष्कार का हाथ उठा समर्थन करते ग्रामीण

मधेपुरा लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के बनमा-ईटहरी प्रखंड के इस गांव के ग्रामीणों ने रविवार को बैठक कर एक मत में कहा है कि वर्षों से गांव में आवागमन एक विकट समस्या बनी हुई है.

ये भी पढ़ें :- सहरसा जिला प्रशासन को दिल्ली में मिला स्कॉच स्वस्थ भारत मेरिट व स्कॉच सिल्वर अवार्ड

सांसद पप्पू यादव ने जब गांव को गोद लिया था तो हमलोगो को आस जगी थी लेकिन दुबारा चुनाव आ गया लेकिन समस्या वही का वही जस का तस बना हुआ है करीब आठ वर्षों से अर्द निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम आज तक पुरा नही हुआ है.

वर्षों से अधुरा पड़ा सड़क

इस संबंध में ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षरित युक्त आवेदन जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को देकर कहा है कि अगर चुनाव तिथि से पहले अधुरे निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो पूर्णतः ग्रामीण वोट का बहिष्कार कर देंगे.

ये भी पढ़ें :- सहरसा के इस गांव में आसमान से गिरा एक उपकरण,लोग सोचे पाकिस्तान ने भेजा…

भाकपा अंचल मंत्री स्थानीय ग्रामीण बिनय कुमार बर्मा के अध्यक्षता में बैठक आयोजित इस बैठक में पूर्व प्रखंड प्रमुख दिलीप कुमार वर्मा, वार्ड सदस्य अनिल पंडित, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, शांति समिति के अध्यक्ष चन्द्र किशोर मेहता, सचिव अबु जफर, सदस्य बिनय कुमार बर्मा, मो इफतेखार आलम, प्रदीप राम, सुरेश पंडित, मो वकील खान, मोदी सोहैल आलम, रामविलास सादा.

जंग खा चुके योजना बोर्ड

ग्रामीण लाल सिंह, मोहम्मद मसीर आलम, रामखेलावन पंडित, कपिलदेव पंडित, मोहम्मद इकराम आलम, विजय कुमार, सत्तो साह, गोपाल ठाकुर, जदयू अल्पसंख्यक के पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद मसले आलम, रमेश सादा, रामविलास सादा, मीराज आलम, जटाशंकर ठाकुर, ललन पंडित, रामोतार पंडित, राजेंद्र भगत, चरित्र पंडित, विजेंद्र पंडित, धर्मेंद्र कुमार, महेश्वर पंडित, दिगंबर कुमार, सत्येन्द्र कुमार, बेचन पंडित, रमेश पंडित, राहुल पंडित, रंजीत कुमार, रितेश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बैठक में भाग लिया.

ये भी पढ़ें :- इस योजना में सहरसा के इस प्रखंड को मिला First रैंक तो पतरघट को 10 वां

यहां बताते चलें कि आजादी के बाद से आज तक विधायक व सांसद की धरती रही बनमा-ईटहरी प्रखंड के सहुरिया पंचायत में आज भी बदलते बिहार और न्यु इंडिया का सपना अधुरा है। यहां आवागमन की समस्या मुंह बाए खड़ी है। भले ही सरकार वर्ष 2011 में मुरली चौक से रामपोखर को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 9 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण प्रारंभ करवाई थी.

लेकिन 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी इन सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है। विभागीय उदासीनता के कारण संवेदक कार्य को छोड़कर फरार हो गए। जिसके कारण सहुरिया पंचायत के तरहा, सहुरिया, ठढ़िया, बहुअरबा, रामपोखर, परसाहा, हराहरी समेत अन्य गांव में यातायात की समस्या मुंह बाए खड़ी है। जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधि की पहल नदारद दिखी.