खगड़िया सांसद कैसर हरी झंडी दिखाकर करने कोपरिया स्टेशन से जानकी को विदा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

आखिरकार खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर की बहुप्रतीक्षित मांग को रेलवे बोर्ड ने मानते हुए 15283/15284 जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड के कोपरिया स्टेशन पर मंजूरी दे दी है।

गुरुवार से इस ट्रेन का ठहराव कोपरिया स्टेशन विधिवत शुरू हो जाएगा। गुरुवार को खगड़िया सांसद कैसर जानकी एक्सप्रेस के ठहराव के बाद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

रेल यात्री परामर्श दात्री समिति के सदस्य समाजसेवी अबू ओशामा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यहां की आम अवाम की बहुत दिनों से मांग को आज मान ली गई है। सांसद कैसर ने अपने बल बुते इस ट्रेन का ठहराव कोपरिया स्टेशन पर कराने का काम किया है है जो गर्व का विषय है।

उन्होंने बताया गुरुवार को खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर सहित वरीय रेल अधिकारियों की मौजूदगी में विधिवत रूप से ठहराव के उपरांत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस स्टेशन से विदा करेंगे।

उन्होंने बताया कि यहां की जनता को बहुत दिनों से मांग थी कि इस स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो चुकिं यहां के लाखों की आबादी को जानकी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए या तो मानसी स्टेशन जाना पड़ता था या फिर सिमरी बख्तियारपुर ऐसे में बहुत परेशानी होती थी खास करके जब कोई यात्री कोपरिया क्षेत्र का इस ट्रेन से उपर वापस घर जाने लगते थे तो बहुत परेशानी होती थी।

यह भी पढ़ें : एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना आयोजित

अब जबकि इस ट्रेन का ठहराव कोपरिया स्टेशन होने लगेगी तो ऐसे यात्री को काफी सहुलियत होगी। इसके लिए अबू ओशामा सहित अन्य ने रेल मंत्रालय सहित सांसद का अभार व्यक्त किया है। अभार व्यक्त करने वाले में प्रसून सिंह, सांसद प्रतिनिधि सलखुआ वसी अहमद, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रमुख सलखुआ नवीन कुमार, सितुआहा मुखिया प्रतिनिधि बिरजू यादव, खुशी लाल भगत, मिथिलेश भागत, नारायण प्रसाद यादव, दिनेश चौधरी,मिथिलेश सिंह, रविन रविन्द्र यादव, अरूण यादव, मनोज यादव, कुंवर यादव कई गणमान्य लोग शामिल हैं।