वाहन चेकिंग के क्रम में कांप बाजार के समीप चढ़ा पुलिस के हत्थे

लोडेड पिस्टल हुआ बरामद, दोनों बदमाश मधेपुरा जिले के मठाई गांव का है रहने वाला

सहरसा से V & N की रिपोर्ट :-

सुबे के नये डीजीपी के क्राइम कंट्रोल एक्शन का असर सहरसा जिले में भी देखने को मिल रहा है। बख्तियापुर थाना क्षेत्र से दो बदमाश को दबोचने के साथ सौरबाजार पुलिस ने भी वाहन जांच के क्रम में दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 
बीते देर सात सौर बाजार थाना पुलिस क्षेत्र के कांप बाजार के समीप वाहन चेकिंग चला रही थी कि इसी क्रम में दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 

थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक यामाहा आर 115 (बिना नंबर) पर सवार दो युवक पुलिस देख भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने बड़े ही चालाकी से दोनों को काबू में कर फिर उसकी तलाशी ली गई। 

तलाशी के क्रम में एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया। दोनों को हिरासत में लिया गया पुछताछ के क्रम में दोनों बदमाश आलोक कुमार एवं जाहिर आलम मधेपुरा जिले के मिठाई का रहने वाला बताया। ये दोनों किसी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए निकला था। 
पुलिस दोनों बाइक जप्त कर दोनों को आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।