सहरसा जिला माकपा के संस्थापक सदस्यों में एक थे स्व.भगत


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय के हाई स्कूल परिसर स्थित कला भवन में सहरसा जिला मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के संस्थापक सदस्य का.योगेन्द्र भगत की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व संकल्प सभा का आयोजन किया गया ।  


आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों ने सर्व प्रथम स्व.भगत के चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया । 

आयोजित समारोह को सीपीआई एम के बिहार सचिव मंडल सदस्य का. विनोद कुमार,जिला मंत्री का.रणवीर यादव,का.गणेश प्रसाद सुमन,महिषी अंचल मंत्री दिलीप कुमार ठाकुर,किसान सभा के जिला मंत्री का.राजेन्द्र प्रसाद महतो,का.रामाकांत राय,मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के जिला संयोजक व्यास प्रसाद यादव, विनोद यादव,संतोष राय,चंद्रदेव राम,राजद नेता हलाल अशरफ, बिपिन भगत,बरकत अली,शैलेन्द्र रजक,नौजवान सभा के जिला संयोजक कुलानंद यादव आदि ने संबोधित कर कहा कि स्व. का. योगेन्द्र भगत जीवनोपरांत गरीबों,मजदूरों,शोषितों के हक हकूक की लड़ाई लड़ते रहे।

उन्होनें पूरी जिंदगी शोषित पीड़ितों की मुक्ति के संघर्ष में अर्पित कर दिया। वक्ताओं ने सभा को संबोधित कर कहा कि उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए गरीबों,शोषितों के संघर्ष को मंजिल तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।समारोह की अध्यक्षता का.डोमी पासवान ने की।

इस मौके पर स्व. भगत के पुत्र वरिष्ठ संवाददाता अजय कुमार कोशी बिहार एवं राजद के प्रदेश नेता अभय कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।