नशेड़ी पर पुलिस कश रही है शिकंजा तो वारंटियों की खैर नहीं


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


सुबे में शराब बंदी कानून लागू रहने के बावजूद खुले आम इसका सेवन कर हंगामा मचाना तीन युवकों को काफी महंगा पड़ गया। 

सहरसा जिले के बनमा-ईटहरी ओपी पुलिस ने तीनों नशेड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वही वारंटियों के धड़पकड़ अभियान के तहत एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है। 

ओपीध्यक्ष प्रभाष कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम तेलियाहाट बाजार में नशे की हालत में सड़क पर हंगामा मचा रहे तीन लोगो जिनमें सौरबाजार थाना क्षेत्र के कैबलासी निवासी नीतिश कुमार राम, शंकर शर्मा एवं बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के अफजलपुर गांव निवासी कुशलजीत शर्मा को मद्यपान निषेध कानून के तहत तो ईटहरी गांव से वर्षो से फरार चल रहे एक वारंटी धर्मेन्द्र यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर सभी को मंगलवार न्यायालय में सुर्पूद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वारंटी एवं नशेड़ी के विरूद्ध यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।