सहरसा जिले के सोनवर्षाराज प्रखंड क्षेत्र की घटना, परिजनों में शोक


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के काशनगर ओपी अन्तर्गत कोपा चौक पर बुधवार शाम बिजली ठीक करने के क्रम में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण विद्युत कर्मी मनोज मुखिया की मौत हो गई।

घटना से पूरा गांव मर्माहत है। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ उमर पड़ी। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार कोपा गांव निवासी उमेश मुखिया का 30 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार मुखिया गांव के ही चौक के समीप लो वोल्टेज होने से बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था कि अचानक उपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई। 


इस घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर से प्राथमिक उपचार करने में जुट गए। लेकिन बचाने में सफलता नहीं मिल पाई। घटना के बाद मृतक की पत्नी वीणा देवी एवं माता गिरजा देवी को रोते बिलखते देख हर आने जाने वालों के आंखे नम हो रही थी। मृतक मनोज को दो छोटे-छोटे पुत्र है।