देश के पांच राज्य के दस जिले में खगड़िया को भी मिला बहु आपदा प्रणव जिले में स्थान


खगड़िया से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट :-


राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकारण (NDMA) द्वारा प्रायोजित किसी भी आपदा से निपटने की तैयारी के लिए एवं प्रतिक्रिया के क्षेत्र में स्थानीय स्वसाशन एवं समुदायो के बीच एस.आर.डी.आर कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण  सह कार्यशाला का आयोजन स्थानीय नगर भवन खगड़िया में आयोजित किया गया।  

इससे पूर्व कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार, डा0 सत्येन्द्र, वरीय सलाहकार BSDMA पटना, अपर समाहर्ता शत्रुन्जय कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह एवं जिला परिषद् अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 


वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि पूरे भारत में 05 राज्य के 10 जिले का चयन बहु आपदा प्रवण जिले के रूप में खगड़िया को किया गया है। उन्होनें कहा कि जिले के बहु आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं रिकवरी योजना तैयार करना, जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करना, समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हेतु माॅड्यूल तैयार करना, आपदा प्रबंधन दल का गठन करना इत्यादि जैसे कार्यो का सम्पादन कर जिले को गौरवान्वित कर एक नया पहचान बनाना है। 


वहीं कार्यक्रम को संबोधन करते हुए वरीय सलाहकार ने बताया कि योजनाओं को सुचारू रूप से संचालन कर जनमानस के बीच जा कर जागरूकता फैलाना, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पंचायत में जा कर पंचायत स्तर पर बैठक करना, विद्यालय में बच्चों के बीच जा कर निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खतरनाक घाटों पर साईनेज लगवाना एवं सड़क सुरक्षा के स्लोगन बोर्ड लगवाना इत्यादि जैसे कार्य आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान एवं आपदा के बाद किया जाना आवश्यक है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता ने बताया कि आपदा के पूर्व माॅकड्रील, नुक्कड़ नाटक, टी.वी शो, दिवाल लेखन, गाॅव स्तर पर समुदाय के बीच एस.आर.डी.आर. के विषय पर जागरूकता को बढ़ाना है जिसके फलस्वरूप होने वाले आपदा से क्षति कम किया जा सकता है। 


कार्यक्रम में मंच संचालन अमन कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी के द्वारा किया गया। वहीं मौके पर प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रियंका कुमारी, जिला परिषद् अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख श्रीकांत सिंह, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के साथ-साथ सभी संबंधित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।