बलवाहाट बाजार में शहीद दरोगा आशीष की लगेगी प्रतिमा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अनुमंडल इकाई ने शहीद को दी श्रद्धांजलि 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

खगड़िया जिले के पसराहा थानाध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर के सरोजा गांव निवासी शहीद दरोगा आशीष कुमार सिंह को श्रद्धांजलि देने व उनके परिजनों को सांत्वना देने का सिलसिला जारी है। 

प्रत्येक दिन आम से खास लोग उनके पैतृक गांव सरोजा पहुंच परिजनों से मिल सांत्वना दे रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को शहीद आशीष कुमार सिंह के पैतृक आवास पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल इकाई की ओर से एक शोकसभा आयोजित की गई।

शोकसभा में सर्व प्रथम शहीद थाना अध्यक्ष आशीष सिंह की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कुख्यात दिनेश मुनि (फाइल फोटो)

शोकसभा की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष प्रमोद नारायण सिंह ने की। वही मंच संचालन डॉ राजीव कुमार सिंह ने किया‌ । अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान शहीद के प्रति अपनी एवं महासभा की ओर से शोक व्यक्त करते हुए महासभा द्वारा शहीद आशीष की याद में बलवाहाट में उनकी प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया। 


महासभा के सचिव समेत कई वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि सहित के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनकी हत्या का मुख्य आरोपी कुख्यात अपराधी दिनेश मुनि का खात्मा होगा एवं खासतौर पर महासभा ऐसे पुलिसकर्मी या खात्मा करने वाले को एक लाख रुपया का साहसिक पुरस्कार से पुरस्कृत करेगा।

इस मौके ओर अरबिंद कुमार सिंह, रामदेव प्रसाद सिंह, विजय बाबू, मटुकी प्रसाद सिंह, चंद्र देव सिंह, दिलाओ सिंह, बाल कृष्ण सिंह, राजकिशोर सिंह, नंदन कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।