फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के बैनर तले आयोजित इस प्रोग्राम में जुटे राजद के कई दिग्गज नेता


देश के कई नामचीन शायरों के मिशरे पर रात झुमे दर्शक


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत अंतर्गत रानीबाग डीएसपी हाउस के समीप नहर से पश्चिम के मैदान में रविवार को फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के बैनर तले आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा कार्यक्रम में प्रदेश से लेकर जिले के कई राजद नेता शिरकत किया।

देश के एक दर्जन नामचीन शायरों के द्वारा पेश किए मिशरे व शेरों शायरी पर रात भर दर्शक वाह,वाह,वाह करते रहे।


इससे पूर्व कार्यक्रम का आगाज युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोऐब खगड़िया लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेत्री कृष्णा कुमारी यादव,सहरसा सदर विधायक अरुण यादव, बिहारीगंज विधानसभा पूर्व प्रत्याशी ई प्रभाष कुमार, जिलाध्यक्ष जफर आलम, प्रखंड अध्यक्ष हैलाल अशरफ,मीर रिजवान, आलमगीर तुफानी सहित अन्य लोगों ने फीता काट कर किया। 

नेताओं ने अपने संक्षिप्त संबोधन में केन्द्र एवं राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर कोशा। राजद नेता कारी शोऐब ने कहा कि मुशायरा हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक होता है। इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में एकता व भाईचारे का सौहार्द बनता है। आज देश परिवर्तन चाहता है जो 19 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

राजद नेत्री कृष्णा कुमारी यादव ने अपने संबोधन में कही यह धरती हमेशा हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल रही है। उन्होंने लोजपा सांसद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब सांसद बने तब से कहीं कुछ विकास नहीं किया यहां तक कि गोद लिए गए सिटानाबाद को भी देखने की जरूरत नहीं समझी। इस बार यहां की जनता हिसाब चुकता कर लेगी।

फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के जिला संयोजक बरकत अली की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन मुसफिक आलम ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के संदीप यादव ने किया।


वहसी से इंसान बना दे या अल्लाह –


रविवार रात हुए मुशायरा में सिमरी बख्तियारपुरवासियो ने अहले सुबह तक मुशायरा का लुत्फ उठाया.यूपी के दिल खैराबादी से लेकर सुफियान प्रतापगढ़ी तक ने अपने बेहतरीन नज्मो से उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया.कार्यक्रम की शुरुआत नात ए पाक से हुई।

इसके बाद –


बिहार के शंकर कैमूरी,  यूपी के अली बाराबंकी, बीकानेर के इमदादुल्लाह बासित, यूपी के सायरा, यूपी की शाइस्ता सना, यूपी की चांदनी शबनम, मेरठ की दानिश गजल आदि ने अपने शायरी की जादू से महफ़िल में चार चांद लगा दिया.वही दिल खैराबादी ने कहा कि टूटी – फूटी नाव पे बैठे हंसते है मजधारो पर, थाह नही होता है जिनको दरिया की गहराई का.आई बात दहेजो की तो सुंदर अरमान टूट गया, देख रही थी सपना बेटी की शहनाई का.वही सुफियान ने नज्म पेश करते हुए कहा कि मेरे वतन की खुशहाली हो, हर आंगन्न में दिवाली हो.ऐसा करिश्मा मौला दिखा दे और दुश्मन को भी दोस्त बना दे.इसके बाद सुफियान ने कहा कि कोई जानता है तो क्या जानता है, मोहम्मद का रुतबा खुदा जानता है.उसके बाद सुफियान ने कहा कि जर्रे को चट्टान को बना दे या अल्लाह, वहसी से इंसान बना दे या अल्लाह.हिन्दू मुस्लिम खाये एक थाली में, ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह। 

इस मौके पर बड़ी संख्या में राजद समर्थक नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।