छात्रों को पुरी जांच के बाद परीक्षा कक्ष में जाने की दी जाएगी इजाजत
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अनुमंडल क्षेत्र के चार परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से फौकानिया (मैट्रीक) एवं मौलवी (इंटर) की होने वाली परीक्षा की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।
+2 उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर,उच्चतर माध्यमिक प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय,डीसी इंटर कालेज एवं इस्लामिया उच्च विद्यालय में कुछ 1272 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अनुमंडल प्रशासन की ओर से चारों परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने की व्यवस्था की गई है।
चार परीक्षा केंद्रों में से दो परीक्षा केंद्र पर मौलवी एवं दो पर फोकनिया की परीक्षा होगी। चार केंद्र में सबसे ज्यादा डीसी इंटर कॉलेज सिमरी बख्तियारपुर में 554 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जवकि उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर में 180, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 376 एवं इस्लामिया उच्च विद्यालय में 162 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
+2 उच्च विद्यालय एवं डीसी कॉलेज में फोकनिया एवं प्रोजेक्ट हाइस्कूल सिमरी बख्तियारपुर एवं इस्लामिया हाइस्कूल में मौलवी की परीक्षा आयोजित की गई है। +2 उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर के प्राचार्य डॉ ज़ाकिर हुसेन ने बताया कि परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त होगा। परीक्षार्थी की जांच के लिये दो जांच कक्ष बनाये गए है। परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार के सेलफोन सहित विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेना जाना वर्जित है।
वही डीसी कॉलेज सिमरी बख्तियारपुर के प्राचार्य जियालाल यादव ने बताया कि दो पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। छात्रों की पुरी जांच के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। हर हाल में परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में होगा।
वही इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि अनुमंडल के चार केंद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में लेने को प्रशासन बचनबद्ध है। किसी भी केंद्र पर किसी भी तरह का कोई वीक्षक कदाचार में संलिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ तत्काल वही ही करवाई किया जायेगा। केंद्राधीक्षक से भी कहा गया है कि हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन हों। सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।