21 यूनिट से अधिक ब्लड हुआ दान, पत्रकारों ने भी किया दान 


लड़कियों भी नहीं इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ लिया भाग,कई ने किया रक्तदान दान


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


सिमरी बख्तियारपुर सेवा समिति (रक्तदानी-महादानी) के तत्वावधान में रविवार को रोज वैली सेकेंडरी स्कूल के सहयोग से क्षेत्र में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

इस रक्तदान शिविर में जमकर लोगों ने भाग लिया वहीं इस कार्य में पत्रकार भी पीछे नहीं रहा। दैनिक भास्कर के संवाददाता महेंद्र प्रसाद एवं हिन्दुस्तान के बिमलेश कुमार भारती ने भी एक एक यूनिट ब्लड दान दें लोगों से रक्तदान करने की अपील की।

इस शिविर का उदघाटन रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अबुल कलाम, सदस्य कोकब सुल्ताना, खुशीलाल भगत, समिति के संस्थापक विष्णु कुमार, सुभाष चंद्रा, विद्यालय के डायरेक्टर राजीव कुमार, पटना के बमबम लाल ने संयुक्त रूप से किया । 

उदघाटन उपरांत सभी अतिथियों को फलदार पेड़ देकर सम्मानित किया एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। अतिथियों ने रोज वैली स्कूल कैम्पस में एक फलदार पौधा लगाया।

शिविर में रक्तदानियों के अलावा भी अन्य आगंतुकों के लिये निःशुल्क ब्लड ग्रुप जाँच एवं बी पी जाँच की व्यवस्था थी। 

प्रथम रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर के दौरान महिला रक्तदानियों ने भी बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। इस अवसर पर नितेश सिंह, राजीव कुमार, रिद्धि कुमारी, ज्योति कुमारी, महेंद्र, बिमलेश,  अदिति, प्रीतम, रवि, शिवेंद्र सिंह, विप्लव कुमार, सुमित, अमित, सोनू, मनोज, प्रमोद, अमरदीप, सत्यप्रकाश, शुभम, मनीष, अमन आदि ने रक्तदान किया। 

समिति के संस्थापक विष्णु कुमार ने सभी सहभागियों का धन्यवाद किया। 


शिविर के सफल संचालन हेतु डॉ रफत परवेज, गोपाल शर्मा, विकास, संजीव, कामरान, काशिफ, सैयद मन्नान अशरफ, बमबम लाल, श्रवण भगत, डॉ उमेश, विवेकानंद भगत, विजय कुमार, पिंटू शर्मा मोददासिर, आदित्य आनंद, निर्दोष कुमार, सनी श्रीवास्तव, संजय भगत, महताब आरिफ, नितेश सिंह तोमर, कुमोद सिंह आनंद, रौशन पोद्दार, राम जायसवाल, इमदादूर रहमान आदि ने शुभकामनाये दी।