सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड़ पंचायत से अपने एक सहेली के साथ सिमरी बख्तियारपुर- सहरसा मार्ग पर स्थित एक कॉन्वेंट में पढ़ने गई 13 वर्षीय छात्रा ओटो में सवार हो सहेली को बस्ता थमा फरार हो गई है। फरार छात्रा के भाई ने पुलिस को लिखित आवेदन दे कर बहन बरामदगी की गुहार लगाई है।
वही फरार होने में सहेली के जीजा के भाई का हाथ होने की संभावना जताई गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
थाना को दिए आवेदन में फरार छात्रा के भाई ने बताया है कि बीते 4 जून यानि सोमवार को आठ बजे दिन में उसकी बहन अपनी सहेली के साथ हूसैनचक चौक स्थित कॉन्वेंट में पढ़ने गई थी। दिन के डेढ़ बजे के करीब जब वह नहीं लौटी तो घर वालों को चिंता होने लगी। थोड़ी देर बाद बहन की सहेली किताब कॉपी लेकर घर पर आई। जब उससे बहन के बारे में पूछताछ की तो उसने बताई कि उसकी बहन सिमरी बख्तियारपुर की ओर जाने वाली टेंपो में चढ़ कर वह चली गई है।
दिये गये आवेदन में कहा गया है कि सदर थाना क्षेत्र के सौनवर्षा कचहरी निवासी दीपक कुमार जो छात्रा की सहेली के जीजा का भाई है। आवेदक के घर के मोबाइल पर 25 मई से 31 मई के बीच कई बार रात्रि में कॉल किया है।
इस संबंध में बख़्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द छात्रा का पता लगा बरामद कर लिया जायेगा।