चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच जगह-जगह पुलिस रही सजग

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडो में रंग-अबीरों की महान पर्व होली काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली के इस पर्व में छोटे-बड़े, नौजवान, वृद्ध ने एक दूसरों को रंग-अबीर लगाकर परंपरागत तरीके से पर्व मनाया। 

होली मिलन समारोह में झुमते लोग


सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र की होली – 

प्रखंड के विभिन्न स्थानों मुख्य बाजार,रंगिनिया,महखड़,सिमरी,मधुबन,पहाड़पुर,चकभारो,भटपुरा,तरियामा,सरडीहा,बलवाहाट,महम्मदपुर,सैनीटोला आदि जगहों पर सुबह से ही लोग अबीर गुलाल लेकर एक दुसरे को लगाने के साथ गले मिलते नजर आये।

हलांकि इस बार शुक्रवार होने की वजह से प्रशासनिक व्यवस्था कड़ी नजर आई,चुकिं जुमें की नवाज दोपहर के समय होने की वजह से प्रशासन विशेष चौकस नजर आ रही थी। डीएसपी अजय नारायण यादव,इन्सपेक्टर सत्य नारायण राय,बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार पुलिस बल के साथ विभिन्न स्थानों पर गस्त करते रहें।

बनमा-ईटहरी प्रखण्ड की होली – 

प्रखंड के तरहा सहुरिया, प्रियनगर, लालपुर, अम्माडीह, सुगमा, रसलपुर, जमालनगर, बादशाहनगर, परसबन्नी, परसाहा, हराहरी, बनमाईटहरी, मुंदीचक, मोहनपुर में पुराने रतिरिवाज के अनुसार ढोलक, झाल, मृदंग के साथ एक टोली बनाकर गांव के प्रत्येक दरवाजे घुम-घुमकर जोगीरा गाकर जानी का नाच दिखाकर होली का आनन्द उठाया। देर रात होलिका दहन गांव से बाहर जाकर किया। जहां आज भी देहाती क्षेत्रों में पुरानी परंपरा के अनुसार होली मनायी जाती है तो, शहरी व बाजार में होली के बदलते अंदाज दिखा।मुख्य बाजार तेलियाहाट में डीजे की धुन पर युवाओं ने होली का आनन्द उठाया।

सलखुआ प्रखण्ड की होली –  

प्रखंड मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग सभी टोली बनाकर होली खेलते नगर आये। एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद देते दिखे। खासकर बच्चों व नौजवानों में होली को लेकर खासा उत्साह दिखा। थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश पुलिस बल व चौकीदार जगह-जगह तैनात रह कर हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखे रहे। यहां लोगों ने दो दिन होली मनायी। तटबंध के भीतर में शांति-व्यवस्था को ले पुलिस गश्त चौकस दिखी।