सिमरी बख्तियारपु(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अभी उसके हाथों में लगी मेंहदी का रंग भी सही से नही उतरा की दहेज दानवों ने भोग विलास की दो वस्तु के लिये अपने संसार को छोड़ अंजान अजनबी का जीवन संगनी बनने आई रूपम को वैवाहिक संसारिक जीवन व्यतित करने से पहले उस लोक पहुंचा दिया जहां से लौटकर आना मुश्किल ही नही नामुमकीन होता है।
घटनाबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव की है जहां एक विवाहिता को जहर खिला कर जान से मार दिया गया। मौत के बाद सभी लोग घर छोड़ फरार हो गया वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत माईके के परिजनों को सौंप दिया।
इस मामले को लेकर विवाहिता के पिता ने अपने दामाद सहित विवाहिता के ससुराल पक्ष के कुल सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
सौरबाजारथाना अंतर्गत बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी विवाहिता के पीड़ित पिता संजय पंडित ने अपने आवेदन में कहा है कि मैं अपने करीब 20 वर्षीय पुत्री रूपम कुमारी की शादी 24 फरवरी 2017 को हिन्दु रिती रिवाज के अनुसार अपने हैसियत के मुताबिक उपहार स्वरूप दान-दहेज देकर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी रामजी पंडित के पुत्र सिंटु पंडित के साथ किया था। शादी के बाद मेरी बेटी दो बार मेरे घर आई।
वहींकुछ दिन तक सब ठीक ठाक रहा। उसके बाद मेरा दामाद सिंटु पंडित मेरी बेटी से एक मोटरसाइकल एवं एलसीडी टीवी की मांग करने लगा। जब मेरी पुत्री बोली कि मेरा पिता गरीब है कहां से देंगे तो उसे गाली ग्लोज एवं मारपीट किया करते थे। इस बात की जानकारी मुझे होने पर मैं अपने पुत्री के घर गया और उनके परिवार के सदस्य सिंटु पंडित, डोमी पंडित, प्रमोद पंडित, विजय पंडित, रामजी पंडित, डोमी पंडित की पत्नी एवं रामजी पंडित की पत्नी के बीच इस बात को रखा कि मेरी पुत्री के साथ इस तरह क्यों किया जा रहा है। तो उपरोक्त लोगों के द्वारा मोटरसाइकल एवं एलसीडी टीवी देने की बात करने लगा और बोला कि नहीं दिजीऐगा तो आपकी पुत्री को नहीं रखेंगे एवं जान मारकर दूसरी शादी कर लेंगे।
वहींइस बात की चर्चा समाज के लोगों के बीच रखा तो बोला अब ऐसा नहीं होगा। एक सप्ताह पहले मेरी पुत्री रूपम कुमारी द्वारा मोबाइल से बताया गया कि उसके पति सिंटु पंडित टीवी एवं मोटरसाइकल नहीं देने पर जान से मारने को घमकी दे रहा है। वहीं इसके साथ ही यह भी बताई कि सिंटु पंडित का दूसरे लड़की से अवैध संबंध भी है। 3 फरवरी को सुबह 9 बजे अपने पुत्री से बातचीत किया। वहीं अपने दामाद सिंटु पंडित से बातचीत करना चाहा तो बोला कि मेरे मोबाइल पर बात मत किजीए। इसके बाद करीब 12 बजे मुझे पता चला कि मेरा दामाद सिंटु पंडित एवं उपरोक्त सभी लोगों के द्वारा मेरी बेटी को जहर खिला कर मार दिया है तथा जलाने के फिराक में है।
इस बावत थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन किया जा रहा है।