जिलाध्यक्ष चुनें जाने पर लोगो ने दी बधाई

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

जिला के विश्वकर्मा बढई समाज की एक बैठक कचहरी चौक स्थित भवन में आयोजित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से सिमरी बख्तियारपुर के महम्मदपुर पंचायत के युवा समाजसेवी पिन्टू शर्मा को संघ का जिलाध्यक्ष चुना गया। बैठक में सामिल सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि पिन्टू शर्मा को संघ संचालन का दायित्व दिया जाय ताकि हम लोगों को भी समाज में आगे बढ़ने में वे सहयोग करने के साथ हमारे समाज की कमजोड़ी व अच्छाई को मुख्य धारा में लाने का काम करेंगें।

पिन्टू शर्मा के  जिलाध्यक्ष बनने पर समाज के जनप्रतिनियो ने कहा कि बङे सौभाग्य कि बात है कि युवा समाजसेवी और रक्तवीर पिन्टू शर्मा को बढई समाज के अध्यक्ष पर पर मनोनीत किया गया । अब आशा है कि बढई समाज के विकास के लिए प्रेरक रहेगा पिन्टू शर्मा।

महम्मदपुर पंचायत के मुखिया श्री रमेश यादव ने बधाई देते हुए कहा कि ये हमारे पंचायत के लिए गर्व कि बात है।

जद यू जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया, समाजसेवी खगेश कुमार , समाजसेवी शिवेन्द्र सिह , आशुतोष सिह, बिमलेश भगत , समाजसेवी मिर रिजवान, समाजसेवी जावेद अनवर, रालोसपा जिलाध्यक्ष चंदन बागची, बिहार बिकास मोर्चा के संरझक सोनू तोमर, रक्तवीर बिष्णु भगत , उदित  यादव,चंदन यादव,सहित सभी युवाक्रांति के साथियो ने बधाई दिया।