दुर्गा पुजा में अपने ससुराल मैनमा से मायके सोनपुरा आई थी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) Brajesh Bharti
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सोनपुरा गांव से एक तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई हैं।
फरार महिला के पिता ने बलवाहाट ओपी में लिखित आवेदन देकर गांव के ही पंकज शर्मा पर बेटी को शादी की नियत से आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर झासा देकर फरार होने का मामला दर्ज करवाया हैं।
दर्ज प्राथमिकी के सुचक सोनपुरा गांव निवासी सज्जन शर्मा ने बलवाहाट ओपी में दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि दिनांक 17 अक्टूबर को मेरी बेटी को सोनपुरा गांव के हरि शर्मा के पुत्र पंकज कुमार शर्मा आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर शादी के नियत से बदला फुसलाकर कही दूसरे जगह ले गया। लड़की की शादी लगभग 8-10 वर्ष पूर्व मैनमा गांव में हुआ था। उसे तीन बच्चे हुए। दुर्गा पूजा में मेरी बेटी मेला देखने ससुराल मैनमा से मायके सोनपुरा गांव आयी हुई थी।
17 अक्टूबर को दिन के 10 बजे ही सोनपुरा निवासी पंकज शर्मा मेरी बेटी को लेकर फरार हो गया। जब हम पंकज शर्मा के घर अपनी बेटी के बारे में जानकारी लेने गए तो उल्टे हरि शर्मा, शंकर शर्मा, बकर शर्मा, सिंटू शर्मा, बुचिया देवी आदि ने मेरे साथ मारपीट एवं गालीगलौज कर कहा कि तुमको मेरे दरवाजे पर आने की हिम्मत कैसे हुआ। तुम अपनी बेटी को संभाला क्यों नही। मुझे पूरा विश्वास है कि पंकज शर्मा मेरी बेटी को शादी की नीयत बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। बेटी के साथ एक छोटा बच्चा भी है। इस बाबत हमने गांव में पंचायत भी बैठाया था। लेकिन कोई लाभ नही मिला। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की करवाई कर रही है।
घटना के संबंध में ओपीध्यक्ष पंच लाल यादव ने बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।